Dark Circles घर पर हटाना हुआ आसान

02 Aug 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

ठंडी की हुई ग्रीन टी या ब्लैक टी की थैली को आँखों पर 10–15 मिनट रखने से सूजन और कालापन कम होता है।

ठंडी चाय की पत्तियों की थैली

All Source: Freepik

ठंडे खीरे के पतले स्लाइस को आँखों पर रखने से त्वचा को ठंडक मिलती है और डार्क सर्कल हल्के होते हैं।

खीरे के टुकड़े 

कच्चे आलू को कद्दूकस कर उसका रस निकालें और रुई की मदद से आँखों के नीचे लगाएं। इसमें मौजूद ब्लीचिंग गुण काले घेरों को कम करते हैं।

आलू का रस

सोने से पहले शुद्ध एलोवेरा जेल लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। यह त्वचा को हाइड्रेट करता है और डार्क सर्कल को कम करता है।

एलोवेरा जेल

रात को सोने से पहले हल्के हाथों से आँखों के नीचे कोकोनट ऑयल से मसाज करें। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं।

नारियल तेल 

गुलाब जल में रुई भिगोकर आँखों पर रखें। इससे आँखों को ताजगी मिलती है और काले घेरे कम होते हैं।

गुलाब जल

दूध और शहद को मिलाकर आँखों के नीचे लगाने से स्किन ब्राइट होती है और डार्क सर्कल में सुधार आता है।

दूध और शहद

रोज़ाना कम से कम 7–8 घंटे की नींद लें। अपर्याप्त नींद डार्क सर्कल का मुख्य कारण होती है।

नींद पूरी करें

क्या भविष्य में Y क्रोमोज़ोम खत्म हो जाएगा? जानिए वैज्ञानिक नजरिया