ब्लैकहेड्स हटाने के आसान तरीके

06 Aug 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

एक बाउल में गर्म पानी लें और उसमें चेहरा करीब 5-10 मिनट तक रखें। इससे रोमछिद्र (pores) खुल जाते हैं और ब्लैकहेड्स आसानी से निकलते हैं।

स्टीम लें

All Source: Freepik

1 चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। ब्लैकहेड्स वाली जगह पर धीरे-धीरे स्क्रब करें और फिर धो लें।

बेकिंग सोडा स्क्रब

एक चम्मच शहद में कुछ बूंदें नींबू की मिलाएं। इसे ब्लैकहेड्स पर लगाएं और 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

शहद और नींबू का मिश्रण

1 चम्मच ओट्स में थोड़ा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं। चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें, फिर धो लें।

दूध और ओट्स पैक

मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद धो लें, यह त्वचा से अतिरिक्त तेल और ब्लैकहेड्स हटाता है।

क्ले मास्क

अंडे की सफेदी को चेहरे पर लगाएं और टिशू पेपर से ढक दें। सूखने पर टिशू हटाएं और ठंडे पानी से धो लें।

अंडे की सफेदी का मास्क

ब्लैकहेड्स को नाखून से न निकालें, इससे स्किन डैमेज हो सकती है और दाग भी पड़ सकते हैं।

ना करें निचोड़ने की गलती

हफ्ते में 1-2 बार माइल्ड स्क्रब से एक्सफोलिएशन करें, ताकि डेड स्किन और ब्लैकहेड्स न बनें। अगर आप चाहें तो मैं इसके लिए एक यूट्यूब स्क्रिप्ट या इंस्टाग्राम रील आइडिया भी बना सकता हूँ।

हर हफ्ते एक्सफोलिएट करें

मूलांक 1 वालों के लिए 2025 कैसा रहेगा?