By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
दिनभर पर्याप्त पानी पिएं ताकि होंठ ड्राई न हों।
All Source: Freepik
नेचुरल इंग्रीडिएंट्स जैसे एलोवेरा, शिया बटर या नारियल तेल वाले लिप बाम लगाएँ।
शहद और शक्कर का हल्का स्क्रब हफ्ते में 2–3 बार करें, इससे डेड स्किन हटेगी और होंठ मुलायम होंगे।
सोने से पहले नींबू का रस हल्के से लगाएँ, यह नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है।
रोजाना रात को सोने से पहले नारियल तेल या देसी घी होंठों पर लगाएँ।
विटामिन E कैप्सूल का तेल होंठों पर लगाने से डार्कनेस कम होती है।
लंबे समय तक डार्क मैट लिपस्टिक का उपयोग करने से बचें।
ये होंठों के कालेपन का बड़ा कारण हो सकते हैं।
विटामिन C और E से भरपूर आहार जैसे संतरा, टमाटर, हरी सब्जियाँ शामिल करें।
धूप में निकलते समय SPF वाला लिप बाम इस्तेमाल करें ताकि सन टैन से बचाव हो।