गर्मी में फट गई हैं एड़ियां, ये नुस्खे आएंगे काम

20 May 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

गर्मी में कई लोगों के पैरों की एड़ियां फटने लगती हैं जो कई बार दर्द भी करती है।

एड़ियों का फटना

All Source:Freepik

गर्मी में पानी की कमी की वजह से त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है।

क्या है कारण

ज्यादा समय तक नंगे पैर चलने से भी स्किन हार्ड हो जाती है और दरारें पड़ने लगती हैं।

पैरों में दरारें

रात को सोने से पहले पैरों को गुनगुने पानी से धोएं और उसपर नारियल तेल लगाएं।

नारियल तेल

शहद को गुनगुने पानी में मिलाकर उसमें पैर कुछ समय के लिए भिगोकर रखें।

शहद

ग्लिसरीन भी एड़ियों की नमी बनाए रखने में मदद करती है। इसे भी लगाया जा सकता है।

ग्लिसरीन

पके हुए केले को मैश करके उसमें नारियल तेल मिलाएं और एड़ियों पर लगाएं।

पका हुआ केला

गर्मी में पैरों को मॉइश्चराइज रखें जिससे एड़ियां फटती नहीं और मुलायम बनी रहती है।

मॉइश्चर है जरूरी