गर्मी से जल्द मिलेगी निजात, 4 जून के आसपास मॉनसून केरल पहुंचेगा
Source - Social Media
Source - Social Media
मई का आखिरी सप्ताह शुरू हो चुका है। शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में प्री-मानसून बारिश हुई। मूसलाधार बारिश मानसून की शुरुआत से पहले आती है। इससे मॉनसून के लिए अनुकूल माहौल बना है।
Source - Social Media
मौसम विभाग ने बताया है कि पूरे देश में मॉनसून कब तक पहुंचेगा। पूरे प्रदेश में 16 जून तक मॉनसून पहुंच जाएगा। राज्य में सबसे पहले मॉनसून की शुरुआत कोंकण से होती है।
Source - Social Media
मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून पोर्ट ब्लेयर से 425 किलोमीटर दूर नानकोवारी द्वीप पर है। लिहाजा देश में मॉनसून चार से पांच दिन की देरी से पहुंच सकता है।
Source - Social Media
केरल में मॉनसून आमतौर पर 1 जून को आता है, लेकिन इस साल यह 5 जून के बीच आ सकता है।
Source - Social Media
अरब सागर में बने चक्रवात से नमी आ रही है। इससे कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। 23 मई से पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। यह व्यवस्था मई के अंतिम दिनों तक जारी रहने की संभावना है।
Source - Social Media
इससे मई के अंतिम सप्ताह की शुरुआत के बावजूद बुधवार को उत्तर भारत के किसी भी राज्य में लू नहीं चली।
Source - Social Media
मौसम विभाग ने चार हफ्ते का मॉनसून पूर्वानुमान जारी किया है। इस हिसाब से 26 मई से देश के कुछ हिस्सों में मॉनसून की प्रगति दिखाई गई है।
Source - Social Media
मॉनसून नौ जून से प्रदेश में प्रवेश करेगा और 15 जून तक हर जगह फैल जाएगा।
Source - Social Media
शुक्रवार को मुंबई समेत राज्य के कई इलाकों में प्री-मानसून बारिश हुई। मुंबई के कई हिस्सों में सुबह पांच बजे झमाझम बारिश हुई।