By - Preeti Sharma
Image Source: Instagram
अमिताभ बच्चन और रेखा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं।
मशहूर विलेन रंजीत ने फिल्म कारनामा में लीड एक्टर के दौर पर रेखा और धर्मेंद्र को कास्ट किया था।
इस फिल्म को बाद में रेखा ने करने से इंकार कर दिया और साइनिंग अमाउंट भी वापस लौटा दिया था।
रेखा के इस फिल्म को ठुकराने का कारण अमिताभ बच्चन थे। इस बात का खुलासा रंजीत ने किया।
रंजीत ने एक इंटरव्यू में बताया कि रेखा फिल्म की शूटिंग शेड्यूल से परेशान थी।
फिल्म की शूटिंग शाम को होने वाले थी लेकिन रेखा अमिताभ बच्चन के साथ समय बिताना चाहती थीं।
रेखा ने रंजीत से फिल्म का शेड्यूल सुबह बदलने के लिए कहा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
इस फिल्म को बाद में फराह, किमी काटकर और विनोद खन्ना के साथ मिलकर बनाया गया।