By - Preeti Sharma

Image Source: Instagram

अमिताभ बच्चन के साथ

समय बिताने के लिए रेखा ने ठुकरा दी थी ये बड़ी फिल्म

अमिताभ बच्चन और रेखा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं।

अमिताभ रेखा

मशहूर विलेन रंजीत ने फिल्म कारनामा में लीड एक्टर के दौर पर रेखा और धर्मेंद्र को कास्ट किया था।

फिल्म कारनामा

इस फिल्म को बाद में रेखा ने करने से इंकार कर दिया और साइनिंग अमाउंट भी वापस लौटा दिया था।

लौटाया साइनिंग अमाउंट

रेखा के इस फिल्म को ठुकराने का कारण अमिताभ बच्चन थे। इस बात का खुलासा रंजीत ने किया।

क्या थाकारण

रंजीत ने एक इंटरव्यू में बताया कि रेखा फिल्म की शूटिंग शेड्यूल से परेशान थी।

परेशान

फिल्म की शूटिंग शाम को होने वाले थी लेकिन रेखा अमिताभ बच्चन के साथ समय बिताना चाहती थीं।

अमिताभ के साथ समय 

रेखा ने रंजीत से फिल्म का शेड्यूल सुबह बदलने के लिए कहा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

नहीं हुआ बदलाव

इस फिल्म को बाद में फराह, किमी काटकर और विनोद खन्ना के साथ मिलकर बनाया गया।

किसे मिली फिल्म

साल 2024 की मोस्ट पॉपुलर स्टार बनीं ये हसीना, जानें किसने मारी बाजी