'The Archies' की स्क्रीनिंग में रेखा ने लूटी महफिल, तस्वीरें हुई वायरल
मंगलवार को जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चिज' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें बच्चन परिवार सहित कई फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की।
Photo: Instagram
इस स्क्रीनिंग में रेखा की मौजूदगी ने सबका ध्यान खींचा।
Photo: Instagram
रेखा यहां बच्चन के नाती अगस्तस्य नंदा को गुडविल देने पहुंची थी।
Photo: Instagram
रेखा ने फिल्म की प्रीमियर की रात रेड कार्पेट पर अपने अंदाज से एक बार फिर से सबका दिल जीत लिया।
Photo: Instagram
रेखा ने फिल्म की प्रीमियर की रात रेड कार्पेट पर अपने अंदाज से एक बार फिर से सबका दिल जीत लिया।
Photo: Instagram
ग्रीन कलर की टिश्यू सिल्क की साड़ी,खुले बाल और हैंडबैग लिए रेखा किसी ताजी हवा की खुशबू की तरह रंग बिखेरती नजर आईं।
Photo: Instagram
साड़ी के बॉर्डर पर बारीक गोटा वर्क और मैचिंग फुल-स्लीव ब्लाउज में रेखा कयामत नजर आईं।
Photo: Instagram
रेखा के चेहरे पर उम्र का असर दिख रहा था, लेकिन उनकी अदाओं ने इस असर को बेअसर कर दिया था।
Photo: Instagram
इस इवेंट में अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे, लेकिन रेखा से उनका आमना-सामना नहीं हुआ।
Photo: Instagram
Watch More Story