By - Preeti Sharma
Image Source: Instagram
80-90 के दशक में संजय दत्त और रेखा के बीच अफेयर की खबरों ने खूब जोर पकड़ा था।
जमीन आसमान में साल 1984 में रेखा और संजय दत्त ने साथ काम किया था।
इस फिल्म के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियों की खबर चर्चा में रही।
हालांकि दोनों ने ही एक दूसरे संग अफेयर की खबरों का खंडन किया था।
वैसे तो संजय दत्त का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा रहा लेकिन रेखा और उनके बीच की अफवाह दिलचस्प थी।
कहा जाता है कि रेखा ने संजय दत्त के बुरे वक्त में उनकी काफी मदद की थी।
संजय और रेखा के अफेयर की खबरों से परेशान सुनील दत्त को बीच में आना पड़ा।
उस समय यह भी अफवाह उड़ी थी कि दोनों ने एक दूसरे से चुपचाप शादी की थी।