रेड वाइन से कम होता है हृदय रोग और कैंसर का खतरा, जानिए फायदे

गहरे रंग के अंगूर को फॉर्मेंट करके रेड वाइन तैयार की जाती है।

Caption: Social Media

रेड वाइन में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, इसके अलावा रेड वाइन में और एन्थोसाइनिन, रेस्वेराट्रोल, कैटेचिन और एपि कैटेचिन नामक तत्व मौजूद होते हैं।

Caption: Social Media

लिमिटेड रूप से रेड वाइन का सेवन दिल से जुड़े रोग और कैंसर जैसी बीमारियों का जोखिम काफी हद तक कम करती है।

Caption: Social Media

रेड वाइन महिलाओं में यौन शक्ति को बढ़ाने के लिए पावर बूस्टर के रूप में काम करती है।

Caption: Social Media

इसके अलावा रेड वाइन पीने से महिलाओं में टाइप 2 डायबिटीज का खतरा कम होता है। 

Caption: Social Media

इसमें कई ऐसे तत्व मौजूद होते हैं, जो शरीर में इंसुलिन के स्तर को बनाए रखते हैं, जिससे शरीर का ब्लड शुगर लेवल नियंत्रण में रहता है।

Caption: Social Media

एक शोध के मुताबिक, रेड वाइन ना सिर्फ बढ़ते वजन को कम करती है बल्कि शरीर में फैट भी जमा नहीं होने देती है।

Caption: Social Media

शोध में यह बात सामने आई है कि जो लोग वाइन पीते हैं उन्हें डिप्रेशन की बीमारी कम होती है।

Caption: Social Media

इसमें मौजूद रेस्वेराट्रोल दिमाग में सेरोटोनिन बढ़ाता है, जिससे मूड फ्रेश रहता है।

Caption: Social Media

रेड वाइन में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो दर्द से राहत दिलाते हैं। खासतौर पर रूमेटाइड अर्थराइटिस की बीमारी में इसे पीने से दर्द काफी हद तक कम हो जाता है।

Caption: Social Media

इस पर हुए शोध में पता चलता है कि रेड वाइन में कई ऐसे गुण होते हैं जो शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बनाए रखते हैं, जिससे स्ट्रोक की संभावना कम हो जाती है।

Caption: Social Media

इस पर हुए शोध में पता चलता है कि रेड वाइन में कई ऐसे गुण होते हैं जो शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बनाए रखते हैं, जिससे स्ट्रोक की संभावना कम हो जाती है।

Caption: Social Media

Disclaimer: नवभारत मीडिया किसी को भी शराब पीने के लिए प्रोत्साहित नहीं करता है। शराब से कई गंभीर बीमारियां होती हैं उससे दूरी बनाएं रखें। हमारा मकसद शराब को बढ़ावा देना नहीं, हम इसके खिलाफ हैं।

Caption: Social Media