UPI के जरिए 14.3 लाख करोड़ का रिकॉर्ड लेनदेन

Source - Social Media

UPI के माध्यम से मई में 14.3 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड लेनदेन किया गया, जो नए युग के कैशलेस, कार्डलेस और संपर्क रहित पेमेंट लेनदेन का एक आधुनिक ऑप्शन है।

Source - Social Media

इस महीने कुल 9.41 अरब ट्रांजेक्शन हुए। अप्रैल महीने की तुलना में मासिक आधार पर लेनदेन मूल्य में 2% (14.07 लाख करोड़) और लेनदेन की मात्रा में 6% (8.89 अरब) की वृद्धि हुई है।

Source - Social Media

NCPI के आंकड़ों के मुताबिक, मई के आखिरी दस दिनों में 3.96 अरब रुपये के लेनदेन पूरे किए गए। 

Source - Social Media

पिछले साल के इसी महीने यानी मई 2022 की तुलना में ट्रांजैक्शन वॉल्यूम में 58% और वैल्यू में 37% की बढ़ोतरी हुई है। 

Source - Social Media

केंद्र सरकार और राज्य सरकारें फिलहाल विभिन्न विभागों में डिजिटल पेमेंट के जरिए टैक्स कलेक्शन लाने पर जोर दे रही हैं, जिसका साफ असर इस ग्रोथ में दिख रहा है।

Source - Social Media

IMPS के माध्यम से लेनदेन 5.26 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो अप्रैल में 5.21 लाख करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 1% की मामूली वृद्धि दर्शाता है। तो उनकी लेन-देन संख्या 50 करोड़ तक पहुंच गई है।

Source - Social Media

जबकि मई में FASTag लेनदेन 10% बढ़कर मई में 6% बढ़कर 5,437 करोड़ रुपये हो गया, जबकि अप्रैल में यह 5,149 रुपये था।

Source - Social Media

कोरोना काल से डिजिटल लेनदेन को काफी बढ़ावा मिला है। 'यूपीआई' एक बहुत ही सरल, सुरक्षित और तत्काल सुविधा है, UPI ने कैशलेस इकॉनमी बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Source - Social Media