By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
बिहार चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत कई कारणों का नतीजा रही है।
All Source: Instagram
जदयू ने महिलाओं को एनडीए के मजबूत प्रदर्शन की सबसे बड़ी ताकत बताया है।
इस बार चुनाव में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक मतदान किया है।
चुनाव के दौरान एनडीए का बूथ लेवल मैनेजमेंट ज्यादा मजबूत दिखाई दिया।
राज्य में मजबूत जातीय गठजोड़ और बेहतर चुनाव प्रबंधन सबसे बड़ा कारण रहा है।
बिखरा हुआ विपक्ष और मुस्लिम यादव वोटों का न जुट पाना विपक्ष की हार का कारण बना।
2020 के चुनावों की कमियों से सीख लेकर सहयोगी दलों के बीच बेहतर तालमेल रखा।
वहीं, महागठबंधन का चेहरा बिखरा हुआ दिखा। एकजुट रणनीति के अभाव ने विपक्ष को कमजोर किया।