इस वजह से हुआ युजवेंद्र और धनश्री का तलाक!

Image Source: Instagram

Date-26-03-2025

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 20 मार्च को आधिकारिक तौर पर डिवोर्स ले लिया।

धनश्री और चहल

युजवेंद्र और धनश्री तलाक की वजह से लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुए हैं।

तलाक

इस बीच दोनों के तलाक की वजह को लेकर भी खुलासा हुआ है। जिसके बारे में काफी चर्चा हो रही है।

वजह आई सामने

एक रिपोर्ट के अनुसार कहा गया कि चहल और धनश्री के बीच कम्पेटिबिलिटी इशू था जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया।

क्या था कारण

धनश्री और चहल साल 2020 में शादी के बाद क्रिकेटर के पेरेंट्स के साथ रहने के लिए हरियाणा शिफ्ट हुए थे।

पेरेंट्स का घर

हालांकि कुछ दिनों बाद धनश्री ने मुंबई शिफ्ट होने की इच्छा जताई थी। यह बात चहल को अच्छी नहीं लगी।

चहल को नहीं आया पसंद

रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच हरियाणा और मुंबई को लेकर झगडा हुआ और दूरियां बढ़ गई।

झगड़े की वजह

बता दें कि दोनों ने ही अभी तक खुद अपने तलाक की असली वजह नहीं बताई है।

असली वजह

रमजान में घूमने के शौकीन जा सकते हैं हैदराबाद