गर्मी में अक्सर फटने लगते हैं होंठ, जानिए इसके पीछे का कारण

Written By: Preeti Sharma

Source: Freepik

सर्दियों में अक्सर हमारे होंठ फट जाते हैं लेकिन ऐसा गर्मियों में भी होता है। जिसके पीछे कई कारण हो सकते हैं।

होठों का फटना

गर्मी में शरीर में ज्यादा पसीना निकलता है जिसकी वजह से पानी की कमी हो सकती है। इसका असर हमारे होंठ पर पड़ता है।

डिहाइड्रेशन

होठों को गीला करना थोड़ी देर के लिए आराम देता है लेकिन इससे होंठ और ज्यादा ड्राई होने लगते हैं। साथ ही फटने भी लगते हैं।

जीभ से छूना

गर्मी में कम खाना खाने की वजह से शरीर में पोषण की कमी हो सकती है। इस वजह से भी होंठ फटने लगते हैं।

पोषण की कमी

लिप बाम, सनस्क्रीन और टूथपेस्ट से एलर्जी के कारण होठों के फटने की समस्या हो सकती है। इससे होंठ पर दरारें आ सकती हैं।

एलर्जी

गर्मी में ज्यादा कैफीन जैसे कॉफी या नमक का सेवन करना होठों को ड्राई कर सकता है। इससे डिहाइड्रेशन हो सकता है।

कैफीन

होठों को बार-बार हाथ से छूना या गंदे हाथ लगाना समस्या का कारण बन सकता है। इससे भी कई बार होंठ फटने लगते हैं।

हाथ लगाना

तेज धूप की वजह से होठों की नमी कम हो सकती है। जिसकी वजह से गर्मी में होंठ सूख जाते हैं और फटने लगते हैं।

तेज धूप