31 जनवरी 2024 को Paytm पेमेंट्स बैंक की सर्विस पर RBI ने रोक लगा दी है।

RBI ने आदेश दिया कि 29 फरवरी, 2024 के बाद से पेमेंट प्लेटफॉर्म अपने खातों या वॉलेट में नई जमा राशि Paytm स्वीकार नहीं कर सकता है।

RBI ने Paytm पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी कस्टमर अकाउंट, प्रीपेड साधन, वॉलेट और फास्टैग, NCMC, डिपॉजिट या टॉप-अप पर रोक लगा दी है।

बैन लगाने की संभावित वजह

Paytm बैंक द्वारा RBI की गाइडलाइन का निरंतर अनुपालन नहीं कर रहा था। इस वजह से ही RBI ने ये कदम उठाया।

Paytm बैंक के पास ग्राहकों के  जो सूचनाएं हैं उसे थर्ड पार्टी को प्रवाहित करने की आशंका बनी हुई थी।

केंद्रीय बैंक जमाकर्ताओं के पैसे जोखिम डालने की अनुमति नहीं दे सकता। RBI को इसकी चिंता थी।

पेटीएम और उसकी मूल कंपनी OCL समूह के भीतर जो ग्राहकों के संबध में जो आवश्यक सूचनाएं बाहर न जाने के लिए बैरियर की कमी थी। पेटीएम पेमेंट्स की मूल कंपनी वन97 कंपनी लिमिटेड (OCL)है।

पेटीएम बैंक उपयोगकर्ताओं का डेटा चीन तक पहुंच सकता था। क्योंकि चीन की  प्रमुख कंपनी अलीबाबा की सहयोगी एंटफिन की OCL में 9.89 % शेयर है।

भारत और चीन के बिगड़ते संबंध भी एक मुख्य वजह है, जिस वजह से RBI ने पेटीएम बैंक के खिलाफ इतना बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया।