By - Sonali Jha Image Source: Instagram

एक्ट्रेस को 200 लोगों के बीच करना पड़ा था किसिंग सीन

साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक पुराना इंटरव्यू चर्चा में आया है।

पुराना इंटरव्यू

इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने पहले ऑनस्क्रीन किसिंग सीन के एक्पीरियंस को शेयर किया है।

किसिंग सीन 

यह सीन उनकी सुपरहिट तेलुगु फिल्म 'गीता गोविंदम' (2018) में था, जिसमें उनके को-स्टार विजय देवरकोंडा थे।

गीता गोविंदम

रश्मिका ने बताया कि उनका पहला ऑनस्क्रीन किसिंग सीन आसान नहीं था। पहली बार जब मुझे इस तरह का सीन करना था, तो मैं बहुत नर्वस थी।

रश्मिका ने बताया

मेरे लिए किस करना बहुत पर्सनल चीज है। यह बहुत इंटीमेट होता है। उस समय मैं सोच रही थी, कि ये कैसे होगा?

पर्सनल चीज

सेट पर 200 लोग मौजूद थे, और मुझे उनके सामने इस सीन को करना था। उनके को-स्टार विजय देवरकोंडा भी इसी तरह के सोच विचार से गुजर रहे थे।

विजय देवरकोंडा

विजय देवरकोंडा भी उतने ही अनकंफर्टेबल फील रहे थे, जितना कि वह खुद। दोनों इस बारे में काफी बातचीत कर रहे थे।

अनकंफर्टेबल फील

अगर किसी कैरेक्टर और कहानी की डिमांड हो, तभी इस तरह के सीन करने चाहिए। वरना इन्हें जबरदस्ती फिल्माने की कोई जरूरत नहीं होती।

कहानी की डिमांड

दिशा पाटनी ने फैंस पर फिर गिरायी बिजली