घर का किराया भरने में होती थी मुश्किल, तंगी में गुजरा रश्मिका का बचपन

By -Anil Omprakash

Image Source: Instagram

रश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल, 1996 को कर्नाटक के विराजपेट में हुआ था।

विराजपेट में हुआ जन्म

रश्मिका मंदाना के पिता कॉफी एस्टेट और फ़ंक्शन हॉल के मालिक हैं।

क्या करते हैं पिता

रश्मिका का परिवार उनके बचपन में आर्थिक तंगी से गुजरा है, घर के किराए का भी पैसा नहीं होता था।

गरीबी में बीता बचपन

रश्मिका ने मनोविज्ञान और अंग्रेजी साहित्य में स्नातक किया है।

रश्मिका का ग्रेजुएशन

रश्मिका ने कभी अभिनेत्री बनने की योजना नहीं बनाई थी।

नहीं बनना चाहती थी एक्ट्रेस

रश्मिका की पहली फ़िल्म 2016 में आई 'किरिक पार्टी' थी।

पहली फिल्म

रश्मिका को साल 2020 में गूगल ने नेशनल क्रश घोषित किया था।

नेशनल क्रश

रश्मिका ने अपने हाथ पर 'इरिप्लेसेबल' लिखा हुआ टैटू गुदवाया है।

रश्मिका का टैटू

रश्मिका और विजय देवरकोंडा को लेकर लंबे समय से डेटिंग की अफ़वाहें रही हैं।

विजय पर आया दिल

रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर बताया था कि उनके साथ एक छोटी सी दुर्घटना हुई थी।

हाल में हुई थी दुर्घटना

मनोरंजन की खबरें