19 वर्ष बाद बना दुर्लभ संयोग, दो महीने तक चलेगा सावन

Photo Credit - Social Media

श्रावण मास भगवान भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय है। शिव पुराण के अनुसार भगवान शंकर श्रावण मास में सोमवार व्रत करने वाले भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। 

Photo Credit - Social Media

हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष श्रावण मास 59 दिनों तक चलेगा। 19 वर्षों बाद इस दुर्लभ घटना में अधिकमास ने श्रावण मास की लंबाई बड़ा दी है जो इसे अतिरिक्त शुभ बनाती है।

Photo Credit - Social Media

ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री ने कहा कि इस बार श्रावण मास में भगवान शिव के साथ साथ भगवान विष्णु की भी कृपा प्राप्त होगी। श्रावण मास की शुरुआत कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है। 

Photo Credit - Social Media

इस वर्ष श्रावण मास की 4 जुलाई से 31 अगस्त तक रहेगा। 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिक मास रहेगा। पंचांग की गणना सौर मास और चंद्रमास के आधार पर की जाती है। 

Photo Credit - Social Media

चंद्रमास 354 दिनों का व सौर मास 365 दिन का होता है। ऐसे में 11 दिन का अंतर आता है और 3 साल के अंदर यह अंतर 33 दिन का हो जाता है, जिसे अधिकमास कहा जाता है।

Photo Credit - Social Media

इस वर्ष भोलेनाथ के भक्तों को उनकी उपासना करने के लिए 8 सोमवार मिलेंगे।

Photo Credit - Social Media

ज्योतिषाचार्य ने कहा कि जो व्यक्ति श्रावण के सोमवार का व्रत करता है उसके वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है, जीवन में सुख समृद्धि की कमी नहीं रहती है। 

Photo Credit - Social Media

श्रावण मास में भगवान शिव को धतूरा, बेलपत्र, चावल, चंदन, शहद जरूर चढ़ाना चाहिए। श्रावण मास में की गई पूजा से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं। 

Photo Credit - Social Media

श्रावण मास के सोमवार के दिन 21 बेल पत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाने से किसी काम में आ रही बाधा दूर हो जाएगी।

Photo Credit - Social Media