By - Sonali Jha
Image Source: Instagram
बॉलीवुड के मशहूर विलेन रंजीत आज अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं।
रंजीत का जन्म 12 नवंबर 1946 में पंजाब के अमृतसर के पास जंडियाला गुरु शहर में हुआ था।
रंजीत ने अपने करियर में 200 से भी अधिक फिल्मों में काम किया, जिनमें से150 फिल्मों में रेप सीन किए।
साल 1996 में रंजीत ने बॉलीवुड में कदम रखा। उनकी पहली फिल्म 'सावन भादो' थी।
रंजीत का असली नाम गोपाल बेदी है। लेकिन, फिल्मों में आने के बाद एक्टर सुनील दत्त ने उन्हें नया नाम दिया।
रंजीत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म में जब उन्होंने रेप सीन किया था, तब उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया था।
फिल्म 'शर्मीली' में मैंने एक्ट्रेस का रेप सीन शूट किया था, तो मेरे परिवार वालों ने मुझे घर से बाहर निकाल दिया था।
रंजीत ने आगे बताया कि उनकी मां ने कहा था कि तूने ऐसा काम किया है, अब हम लोगों को क्या मुंह दिखाएंगे?