By - Anil Omprakash
Image Source: Instagram
राम्या कृष्णन ने वैसे तो अमिताभ बच्चन से लेकर गोविंदा और अनिल कपूर तक के साथ काम किया।
राम्या को स्टारडम और पहचान 'बाहुबली' की शिवगामी बनकर मिली।
आज आलम यह है कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भी शिवगामी के नाम से ही जानते हैं।
राम्या कृष्णन का 15 सितंबर को 54वां बर्थडे है।
राम्या कृष्णन से पहले 'बाहुबली' में शिवगामी के रोल के लिए श्रीदेवी को अप्रोच किया गया था।
लेकिन श्रीदेवी ने ऑफर ठुकरा दिया था तब राम्या कृष्णन को साइन किया गया।
राम्या कृष्णन की नेट वर्थ की बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, 98 करोड़ रुपये है।
राम्या साउथ की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक फिल्म के लिए वह 3-4 करोड़ रुपये की फीस लेती हैं।
'ग्रेट आंध्रा' की रिपोर्ट के मुताबिक, राम्या कृष्णन ने रियल एस्टेट में भी निवेश किया है।
चेन्नई और तमिलनाडु में उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स में पैसा लगाया है और जमीन है।
रियल एस्टेट से फिल्मों जितनी ही मोटी कमाई कर रही हैं राम्या कृष्णन।