रामोजी राव का निधन, अपने पीछे छोड़ गए इतने करोड़ की संपत्ति

ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का 8 जून 2024 की सुबह निधन हो गया। 

रामोजी की मृत्यु की खबर हैदराबाद के स्टार अस्पताल से आयीे, जहां उनका इलाज हो रहा था। 

रामोजी ने दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी और फिल्म स्टूडियो बनाया  है।

उनकी रामोजी फिल्म सिटी का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।

ये जगह पर ना केवल फिल्मों की शूटिंग बल्कि कॉर्पोरेट इवेंट,पिकनिक और भव्य शादियों के लिए जानी जाती है। 

इसके अलावा उन्होंने 1995 में ईटीवी नेटवर्क चैनल के तहत 12 चैनलों का एक समूह शुरू किया था।

उन्होंने प्रिया फूड्स की भी शुरुआत की। जिसके माध्यम से मार्केट में अचार, नमकीन, मसाले, खाद्य तेल और मिठाइयों के व्यापार में उतरे।

 रामोजी डॉल्फिन होटल समूह की भी स्थापना की थी, जिसको परिवार के लोग देख रहे हैं। 

उन्हें अबतक फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार, राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और पद्म विभूषण से नवाजा जा चुका है। 

रामोजी के दो बेटे थे। जिसमेें से एक का निधन हो चुका है। परिवार के लोग अब सारा बिजनेस देख रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रामोजी राव की संपत्ति 4.7 अरब डॉलर यानी 1,706 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की है।