देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में इस समय अयोध्या का राम मंदिर चर्चा में बना हुआ है।

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही मंदिर का भव्य उद्घाटन होगा, इसी वजह से राम मंदिर को लेकर दुनिया भर में चर्चा हो रही है।

दुनिया भर के देशों में पाकिस्तान भी एक ऐसा देश है जहां भगवान राम के कई मंदिर हैं।

भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी भगवान राम की पूजा की जाती है, पाकिस्तान में मौजूद हिंदू समुदाय भगवान राम की पूजा करते हैं।

पाकिस्तान के इस्लामाबाद के सैदपुर गांव में राम कुंड नाम से एक मंदिर है जो दुनिया भर में प्रसिद्ध है। दरअसल यह भगवान राम का प्राचीन मंदिर है।

पाकिस्तान के फैसलाबाद जिले में सीताराम मंदिर के नाम से भगवान राम का एक मंदिर मौजूद है।

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में सीताराम का एक मंदिर है। भगवान राम का यह मंदिर भी पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुका है।