स्टार वार्स के डायरेक्टर जे जे अब्राम्स से मिले राम चरण
Source - alwaysramcharan/Insta
साउथ सुपरस्टार राम चरण इन दिनों अमेरिका में हैं। एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ का ‘नाटू नाटू’ गाना ऑस्कर 2023 में नॉमिनेट हुआ है।
Source - alwaysramcharan/Insta
95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का इवेंट 12 मार्च को अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर स्थित ‘डॉल्बी थिएटर’ में होने वाला है।
Source - alwaysramcharan/Insta
इससे पहले एक्टर राम चरण ने स्टार वार्स के डायरेक्टर जे जे अब्राम्स से मुलाकात की है। उन्होंने अपने इस मुलाकात की तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
Source - alwaysramcharan/Insta
जिसमें वो दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। राम चरण ने तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा, “आज जे जे अब्राम्स से मिलने का सौभाग्य मिला। इस शाम मुझे आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद श्रीमान। मैं आपके काम का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।”
Source - alwaysramcharan/Insta
एक्टर राम चरण एस शंकर की निर्देशित फिल्म ‘आरसी 15’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी।