अनंत राधिका के संगीत में रकुल प्रीत ने हीरों से जड़ा लहंगा पहन कर फैंस का दिल जीता। 

डायमंड लहंगे में रकुल प्रीत सिंह बला की खूबसूरत नजर आ रही थी। 

रकुल प्रीत की बोल्ड तस्वीरों ने इंटरनेट का पर गर्म कर दिया था, फैंस एक्साइटेड नज़र आए। 

रकुल प्रीत ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा शाइन ब्राइट लाइक अ डायमंड।

रकुल प्रीत को करेक्ट करते हुए फैंस ने भी कमेंट में लिखा कि हीरा खुद से नहीं चमकता बल्कि वह रिफ्लेक्ट होता है।

रकुल प्रीत सिंह के इस यह लुक पर फैंस ने जमकर तारीफ की है।