By - Vijay kumar Tiwari
Image Source: Instagram
श्रवण कुमार के पूजन को सोना पूजन के नाम से भी जाना जाता है
रक्षाबंधन के दिन दीवार पर श्रवण कुमार और सोना की आकृति बनायी जाती है
इस पूजा के बिना राखी का त्योहार अधूरा माना जाता है
कई जगह सोना पूजने के बाद ही भाई को राखी बांधी जाती है
सोना पूजन उसी जगह पर किया जाता है, जहां नाग पंचमी की पूजा की गई हो
अबकी बार सोना पूजन 19 अगस्त को किया जा रहा है
रक्षाबंधन के दिन सोना पूजन सुबह के समय ही किया जाता है
राखी बांधने का पहला शुभ मुहूर्त दोपहर 1.46 बजे से शाम 4.19 बजे तक रहेगा