लोकसभा चुनाव से पहले 15 सीटों पर राज्यसभा चुनाव को कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा था।

हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश की 15 राज्यसभा सीटों के लिए मंगलवार को हुए चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने 10 सीट हासिल कर ली।

राज्यसभा के लिए 15 राज्यों में 56 सीटों के लिए चुनावों की घोषणा हुई थी। जिसमें 12 राज्यों के लिए 41 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए।

हिमाचल में एक सीट के लिए मुकाबला हुआ। 68 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस के 40 विधायक थे। जीत के लिए 35 वोटों की आवश्यकता थी।

हिमाचल में संख्या बल ना होने के बावजूद बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन जीत गए, कांग्रेस के मनु सिंघवी की हार हुई। दोनों को 34-34 वोट मिले।

कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की इसलिए मनु सिंघवी को 34 वोट मिले। हर्ष महाजन को बीजेपी के 25 और 3 निर्दलीय विधायकों के अलावा कांग्रेस के 6 वोट, कुल 34 वोट मिले।

यूपी में 10 सीटों के लिए मुकाबला सपा और बीजेपी के बीच था। संख्या बल के हिसाब से बीजेपी को 7 और सपा को 3 सीटें मिलनी थी।

लेकिन यहां भी क्रॉस वोटिंग में बीजेपी ने बाजी मारी। बीजेपी को यूपी से राज्यसभा के लिए 8 सीट पर जीत मिली सपा को 2 पर ही संतोष करना पड़ा।

कर्नाटक में 4 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान हुआ, जिनमे 3 पर कांग्रेस 1 पर बीजेपी को जीत मिली। यहाँ बीजेपी के एक विधायक ने क्रॉस वोटिंग की।