पाए थे राजीव खंडेलवाल, जाने कैसे बने सुपरस्टार?

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

11 साल में 1 भी हिट नहीं दे

टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों में छा जाने वाले एक्टर राजीव खंडेलवाल आज अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 

राजीव खंडेलवाल

राजीव खंडेलवाल ने अपने करियर की शुरुआत एक टीवी एक्टर के तौर पर की थी। टीवी पर आते ही वह लाखों दिलों की धड़कन बन गए थे। 

टीवी से शुरुआत

‘कहीं तो होगा’ में उनका किरदार देखकर तो लोग उनके दीवाने हो गए थे। इस शो के बाद वह रातोंरात स्टार बन गए थे। वह अपनी एक्टिंग के अलावा अपने लुक को लेकर भी चर्चा में रहते आए हैं। 

रातोंरात बने स्टार

टीवी के बाद उनकी बॉलीवुड में भी एंट्री हुई। हालांकि, टीवी की सफलता को वह बड़े पर्दे पर नहीं दोहरा पाए। साल 2008 में आई फिल्‍म ‘आमिर’ में उन्होंने डॉ. आमिर अली का किरदार निभाया था।

बॉलीवुड में एंट्री

उन्हें इस फिल्म में निभाए किरदार के लिए फिल्मफेयर का नॉमिनेशन भी मिला। इसके बाद उन्होंने थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’, ‘टेबल नंबर 21’, ‘पीटर गया काम से’, ‘सॉल्ट ब्रिज’ जैसी फिल्में भी की। 

फिल्मफेयर मिला

बॉलीवुड में उन्होंने रॉनी स्क्रूवाला की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘आमिर’ से डेब्यू किया था। फिल्म में उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई थी लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। 

डेब्यू 

इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्में की जैसे ‘शैतान’, ‘साउंडट्रैक’, ‘विल यू मैरी मी?’, ‘टेबल नंबर 21’ और ‘इश्क एक्चुअली’ लेकिन इनमें से कोई भी हिट नहीं हो पाई। 

इन फिल्मों में किया काम

सुपरस्टार कैसे बने

राजीव खंडेलवाल को उनकी एक्टिंग ने सुपरस्टार बनाया। उनके काम के लिए उन्हें हमेशा फैंस का प्यार मिला है। 

मनोरंजन की खबरें