By - Preeti Sharma
Image Source: instagram
अक्सर भगवान कृष्ण के साथ राधा की पूजा की जाती है। लेकिन राजस्थान के एक मंदिर में ऐसा नहीं होता है।
राधा रानी की जगह इस मंदिर में कृष्ण के साथ मीराबाई की पूजा की जाती है।
राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित इस मंदिर का नाम जगत शिरोमणि मंदिर है।
इस मंदिर में भगवान कृष्ण और भगवान विष्णु के साथ मीराबाई की पूजा की जाती है।
इस मंदिर का निर्माण कार्य 1599 ई. में शुरू हुआ था और 1608 ई. में यह बनकर तैयार हो गया।
यह मंदिर महाराजा मानसिंह की पहली पत्नी महारानी कनकवती ने अपने पुत्र की याद में बनवाया था।
मीराबाई एक राजपूत कन्या थीं और उनका विवाह राजा भोज के साथ हुआ था।
मीराबाई ने श्रीकृष्ण को अपना पति माना था इस वजह से इस मंदिर में उनकी पूजा की जाती है।