चर्चित
नेता के तोर पर मशहूर
मनसे प्रमुख राज ठाकरे का
आज 55 वां जन्मदिन है।
महाराष्ट्र की राजनीति में वे गर्म मिजाज के नेता माने जाते हैं।
अपनी बेबाक बातों से राज ठाकरे हमेशा चर्चा में बने रहते है।
राज का जन्म बाल ठाकरे के छोटे भाई श्रीकांत ठाकरे के घर 14 जून, 1968 को हुआ था।
उनका पूरा नाम स्वरराज श्रीकांत ठाकरे है, जिन्हे हम राज के नाम से जानते है।
राज ठाकरे की पूरी स्कूली शिक्षा दादरी के बालमोहन विद्यालय में हुई।
इस स्कूल से हमें महाराष्ट्र के हित में अपनी बात रखने वाला नेता मिला है।
राज कार्टूनिस्ट है साथ ही वे तबला, गिटार और वायलिन भी बजाते हैं।
राज ठाकरे को फिल्म और फोटोग्राफी में भी खास दिलचस्पी है।
राज ने 2006 में शिवसेना छोड़ दी और 9 मार्च, 2006 को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का गठन किया।
All Image Raj
Thackeray
Twitter
राज ने 2006 में शिवसेना छोड़ दी और 9 मार्च, 2006 को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का गठन किया।
All Image Raj
Thackeray
Twitter
Watch More Story