By - Preeti Sharma Image Source: X
दिल्ली में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं जिसको लेकर सियासी संग्राम छिड़ चुका है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के रिठाला विधानसभा क्षेत्र में संक्रांति भोज में शामिल हुए।
राहुल गांधी ने महिलाओं और बच्चों के साथ दही-चूड़े का लुत्फ उठाया और पूर्वांचल लोगों से बात की।
दही-चूड़ा भोज के दौरान करने के दौरान राहुल गांधी ने दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के मुद्दों पर बात की।
राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल और पीएम मोदी पर लोगों से झूठे वादे करने के आरोप लगाए।
बता दें दिल्ली में पूर्वांचली वोटरों की संख्या करीब 22 फीसदी है जो 70 में से 27 विधानसभा सीटों पर काफी प्रभावशाली है।
जिसकी वजह से दिल्ली विधानसभा चुनावों में सभी दलों की नजरें पूर्वांचल वोट बैंक पर है।
दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होने हैं जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।