अनंत की दुल्हनिया राधिक का आशीर्वाद सेरेमनी लुक बेहद खास हैं।

राधिका ने डिजाइनर अबू जानी सदींप खोसला का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना।

रिया कपूर ने राधिका अंबानी के इस लुक को स्टाइल किया है।

राधिका अंबानी के इस लहंगे को मूर्तिकार जयश्री बर्मन ने बनाई हैं। 

राधिका के लहंगे को शिल्पकार ने असली सोने के जरदोजी की हाथ की कड़ाई की। 

राधिका के लहंगे पर जीव जंतु, अनंत के जानवरों खासकर हाथियों की तस्वीर बनाई गई थी।

राधिका ने एमराल्ड नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स और मांग टीका पहना था।

राधिका ने विदाई सेरेमनी में असली सोने के धागों से बना लहंगा पहना था।

राधिका मर्चेंट का विदाई लहंगा मल्टी पैनल वाला बनारसी ब्रोकेड का था।

राधिका की खूबसूरत सी स्माइल उनके लुक को और भी खास बना रही थी।