बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल 7 जून को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड आशीष सजनानी के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं।

Photo - Instagram

Photo - Instagram

दोनों ने 5 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद बुधवार को शादी कर ली।

Photo - Instagram

सोनाली अपनी शादी में पिंक और सिल्वर कलर की हैवी साड़ी में नजर आईं।

Photo - Instagram

एक्ट्रेस ने मैचिंग चूड़ा और कलीरे पहने हुए थे साथ डायमंड नेकलेस और माथे पर टीका लगाए बेहद खूबसूरत लग रही थी।

Photo - Instagram

आशीष भी ऑफ व्हाइट शेरवानी के साथ पिंक पगड़ी में डैशिंग लग रहे थे।

Photo - Instagram

कपल ने गुरुद्वारे में शादी के सात फेरे लिए हैं।

Photo - Instagram

सोनाली और आशीष की शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल हुए थे।

Photo - Instagram

सोनाली ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'सब्र और शुक्र'।