बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज अपने एक्टिंग से बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक जानी जाती हैं।

सोशल मीडिया पर jose_arrt द्वारा बनाया गया एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।

Source : jose_arrt/Insta

जिसमें एक आर्टिस्ट एक्ट्रेस के चेहरे को आदमी के चेहरे में बदलता नजर आ रहा है। 

Source : jose_arrt/Insta

ऐसा करके वह यह दिखाना चाहता है कि अगर एक्ट्रेस मेल होती तो कैसी दिखती। 

Source : jose_arrt/Insta

आखिरी में एक्ट्रेस के चेहरे से क्रिएट किया गया आदमी का एक खूबसूरत चेहरा सामने आता है।

Source : jose_arrt/Insta