व्हाइट हाई स्लिट गाउन में कयामत ढाती प्रियंका चोपड़ा

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा बुल्गारी होटल ओपनिंग के लिए रोम पहुंची, जहां से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

Caption: Social Media

इन फोटोज में प्रियंका व्हाइट कलर के हाई स्लिट आउटफिट में नजर आ रही हैं।

Caption: Social Media

डीप नेकलाइन वाली इस ड्रेस में प्रियंका अपनी अदाओं से कयामत ढा रही हैं।

Caption: Social Media

ग्रीन मोतियों से बना खूबसूरत नेकपीस प्रियंका चोपड़ा के लुक को और भी शानदार बना रहा है।

Caption: Social Media

प्रियंका का ये नया हेयर स्टाइल उन्हें जंगली बिल्ली जैसा लुक दे रहा है, जो उनपर काफी जच रहा है।

Caption: Social Media

इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा व्हाइट कलर की हाई हील्स में अपनी टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

Caption: Social Media

इवेंट में प्रियंका चोपड़ा के साथ हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जेंडाया भी दिखाई दे रही हैं।

Caption: Social Media

प्रियंका के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्दी ही फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आएंगी।

Caption: Social Media