By - Sonali Jha Image Source: Instagram

ग्लोबल एक्ट्रेस ने डायरेक्टर की गंदी डिमांड के चलते ठुकराई थी फिल्म

प्रियंका चोपड़ा ने फोर्ब्स वीमेन शिखर समिट के दौरान डायरेक्टर की गंदी डिमांड का खुलासा किया था। 

गंदी डिमांड

प्रियंका चोपड़ा ने कहा था कि एक गाना था जिसमें मैंने फिल्म में एस्कॉर्ट का रोल निभाया था क्योंकि सुंदर लड़कियां यही करती हैं। 

सुंदर लड़कियां

मुझे एस्कॉर्ट बनना था और इस गाने में मुझे इस लड़के के लिए अट्रैक्टिव होना था।

एस्कॉर्ट बनना था 

मैं बहुत एक्साइटेड थी क्योंकि ये एक बहुत बड़े इंडियन एक्टर के साथ मेरी पहली फिल्मों में से एक थी और मैं इस एस्कॉर्ट के पहलू और ह्यूमन साइड को लाने के लिए एक्साइटेड थी। 

इंडियन एक्टर

मुझे ये गाना याद है और मैं डायरेक्टर से बात कर रही थी और मैंने कहा कि क्या आप मेरे स्टाइलिस्ट से बात करेंगे और उसे समझाएंगे कि कपड़ों के मामले में उन्हें क्या चाहिए।

प्रियंका चोपड़ा 

मैं उसके ठीक पीछे खड़ी थी, वो अपनी कुर्सी पर बहुत ही हकदार तरीके से बैठा है।

अपनी कुर्सी 

वो फोन उठाता है और कहता है सुनो, जब वो अपनी पैंटी दिखाती है तो लोग उसे देखने के लिए सिनेमा में आते हैं।

अपनी पैंटी दिखाती है

इसलिए इसे बहुत छोटा होना चाहिए, ताकि मैं उसकी पैंटी देख सकूं। जो लोग आगे बैठे हैं, उन्हें उसकी पैंटी दिखनी चाहिए और उन्होंने ऐसा चार बार कहा।

डायरेक्टर ने कहा

दिशा पाटनी ने फैंस पर फिर गिरायी बिजली