By - Sonali Jha
Image Source: Instagram
प्राजक्ता कोली एक्ट्रेस के साथ फेमस यूट्यूबर भी है।
प्राजक्ता कोली इस समय अपनी वेब सीरीज मिसमैच्ड 3 को लेकर चर्चा में है।
प्राजक्ता कोली फिट रहने के लिए जिम में बहुत पसीना बहाती है।
प्राजक्ता जिम में अपने फिटनेस ट्रेनर के हिसाब से वर्कआउट और डाइट फॉलो करती हैं।
प्राजक्ता फिट रहने के लिए जिम के अलावा योग का सहारा लेती है।
प्राजक्ता कई आउटडोर एक्टिविटी करती है। कई बार एक्ट्रेस को साइकिलिंग करते हुए भी देखा गया है।
प्राजक्ता एक्सरसाइज के अलावा खाने पर भी ध्यान देती है। एक्ट्रेस प्रोटीन ज्यादा खाती हैं।
प्राजक्ता को स्ट्रीट फूड काफी ज्यादा पसंद है और वो चीट डे पर मनपसंद खाना खाती है।