एक्ट्रेस ने ऋतिक रोशन की फिल्म से किया था बॉलीवुड डेब्यू 

By - Sonali Jha

Image Source: Instagram

पूजा हेगड़े का जन्मदिन 

पूजा हेगड़े का जन्म 13 अक्टूबर 1990 को मुंबई में हुआ था। पूजा आज अपना 34वां जनदिन मना रही हैं।

पूजा हेगड़े का जन्म

पूजा हेगड़े मिस यूनिवर्स इंडिया 2010 की सेकेंड रनर-अप रही हैं। 

मिस यूनिवर्स इंडिया

पूजा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तमिल तेलुगू फिल्मों से की थी।

एक्टिंग करियर

पूजा की पहली तमिल फिल्म 'मूगामूडी' थी। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। 

मूगामूडी

पूजा ने 2016 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म 'मोहनजोदड़ो' से बॉलीवुड में कदम रखा।

मोहनजोदड़ो

मोहनजोदड़ो के बाद पूजा अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4' में नजर आई थी। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।

हाउसफुल 4

पूजा की साल 2020 में रिलीज़ हुई तमिल एक्शन ड्रामा फिल्म 'आला वैंकुंठप्रेमुलु' सुपरहिट साबित हुई। 

आला वैंकुंठप्रेमुलु

पूजा सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में दिखाई दी। 

सलमान खान

मनोरंजन की खबरें