By - Preeti Sharma Image Source: X

दिल्ली की तुगलकाबाद सीट पर क्या है सियासी समीकरण, कौन पलटेगा पासा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में तुगलकाबाद सीट पर इस बार सियासी घमासान देखने को मिल सकता है।

दिल्ली चुनाव

दक्षिणी दिल्ली के इस क्षेत्र में इस बार मुकाबला रोमांचक और कड़ा होने वाला है।

तुगलकाबाद सीट

इस सीट पर साल 2015 में आम आदमी पार्टी ने कब्जा किया था उसके बाद से यह बीजेपी और कांग्रेस के लिए चुनौती बन गई है।

आम आदमी पार्टी का कब्जा

तुगलकाबाद सीट पर इस बार मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। जहां आप ने दो बार के विधायक सहीराम पहलवान को इस बार फिर मौका दिया है।

सहीराम पहलवान

कांग्रेस ने वीरेंद्र बिधूड़ी और बीजेपी ने रोहताश बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया है। जो गुर्जर समुदाय से आते हैं।

बीजेपी व कांग्रेस

इस क्षेत्र पर ज्यादातर गुर्जर मतदाताओं का दबदबा रहा है जिसकी वजह से पार्टी ने इन उम्मीदवारों पर दाव लगाया है।

गुर्जर मतदाताओं की संख्या

साल 2025 में आम आदमी पार्टी तुगलकाबाद में हैट्रिक लगाने में चुनौतियों का सामना करते हुए नजर आ सकती है।

हैट्रिक की जंग

इस क्षेत्र में जलभराव, अवैध कॉलोनियां, पार्कों की कमी और बुनियादी सुविधाएं मुख्य चुनौती होगी।

मुद्दे

कीरोन पोलार्ड ने बनाया महा रिकॉर्ड, टी20 में ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी