प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी में 45 घंटे का ध्यान शुरू कर चुके हैं।
All PIC Credit: ANI X
ध्यान में बैठे PM मोदी के चेहरे पर गजब का तेज देखने मिला है।
ध्यान के दौरान उन्होंने भगवा रंग की धोती पहनी है और तिलक लगाया है।
वह ॐ आकृति के सामने अपना शीश झुकाए दिखाई दे रहे हैं।
इससे पहले उन्होंने सूर्य को जल भी अर्पण किया।
वह समुद्र किनारे माला जाप करते दिखाई दिए।
बीते दिन उन्होंने भगवती अम्मन मंदिर में मां के दर्शन किए।
धोती और सफेद शॉल ओढ़े मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की ।
पुजारियों की मानें तो पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने देवी के दर्शन किए हैं।
उसके बाद वह विवेकानंद रॉक मेमोरियल गए, जहां उन्होंने ध्यान लगाया है।
PM मोदी 1 जून की शाम को अपनी ध्यान साधना तोड़ेंगे।
Watch More Stories