आज नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया
Photo - ANI
Photo - ANI
स्पीकर ओम बिड़ला भी इस मौके पर मौजूद रहे।
Photo - ANI
नए संसद भवन को 971 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इसमें 1272 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
Photo - ANI
इस ख़ास मौके पर चेन्नई से आए धर्मपुरम अधीनम मठ के 21 अधीनम ने PM मोदी को सेंगोल सौंपा। प्रधानमंत्री ने सेंगोल को दंडवत प्रणाम किया और साधु-संतों का पवन आशीर्वाद लिया।
Photo - ANI
आज PM मोदी ने मंत्रोच्चार के बीच सेंगोल को स्पीकर की कुर्सी के बगल स्थापित कर दिया है। PM मोदी ने सेंगोल को लोक सभा में स्पीकर के दाहिने ओर स्थापित कर दिया है।
Photo - ANI
आज कार्यक्रम सुबह साढ़े 7 बजे से पूजा और हवन के साथ शुरू हुआ। अब यह 7 घंटे चलेगा। आज साढ़े 8 से 9 बजे के बीच लोकसभा में स्पीकर की कुर्सी के पास सेंगोल की स्थापना की गई।
Photo - ANI
इनमें अब लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सांसद बैठ सकते हैं।नई संसद में कई तरह की मॉडर्न फैसिलिटी हैं। इसमें अनेकों एडवांस्ड फीचर्स लगाए गए हैं।
Photo - ANI
एक वृहद एडवांस्ड सिक्योरिटी सिस्टम भी यहां स्थापित है। इसमें एक कॉन्सिट्टूयशन हॉल भी है। इसके अलावा और भी कई तरह की जरुरी सुविधाएं हैं।