तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली में  PM मोदी ने इंटरनेशनल एयपोर्ट के नए टर्मिनल बील्डिंग का उद्घाटन किया।

11000 करोड़ रुपये की लागत से इसे तैयार किया गया है।

दो लेवल के इस नए टर्मिनल भवन की सालाना 44  लाख से ज्यादा पैसेंजर को सेवा देने की क्षमता है।

तिरूचिरापल्ली इंटरनेशनल एयपोर्ट का नया टर्मिनल भवन द्रविण स्टाइल में डिजाइन किया गया है। 

तिरूचिरापल्ली इंटरनेशनल एयपोर्ट (TRZ) को  तिरची एयपोर्ट के नाम से भी जानते हैं। 

इस एयरपोर्ट को ई-पर्यटक वीजा पर एंट्री करने वाले विदेशी नागरिकों के लिए ई-वीजा सेवाएं देने वाले भारत के पहले हवाई अड्डों में से एक के रूप में मंजूरी दी गई है।

पैसेंजर्स की आवाजाही के लिए 2020 तक ये भारत का 31वां  सबसे व्यस्त एयरपोर्ट रहा।

कुल अंतरराष्ट्रीय विमान आवाजाही के लिए 2022 तक तिरूचिरापल्ली 11वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट रहा।