navbharatlive.com
पीएम मोदी का किसानों से खास मुलाकात
By- Shanu kumari
Published Aug 11, 2024
P.C-Social Media
प्रधानमंत्री मोदी ने आज किसानों से खास मुलाकात की है।
इस दौरान उन्होंने 109 किस्मों के खास बीजों को जारी किया है।
जिसका उद्देश्य किसानों की आय को बढ़ाना है।
यह बीज भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) द्वारा विकसित किया गया है।
जारी किए गए बीज कुल 61 फसलों से संबंधित हैं।
पीएम मोदी ने इस दौरान किसानों से नई किस्मों के बीज के महत्व पर बात की।
जारी किए गए कम खर्च के होंगें और पर्यावरण पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब जनता पौष्टिक भोजन की ओर बढ़ रही है।
PM मोदी वायनाड पहुंचे
देखने के लिए क्लिक करें