navbharatlive.com

WORLD LION DAY पर पीएम मोदी ने शेयर की कुछ खास तस्वीरेें

By- Shanu kumari

Published Aug 10, 2024

WORLD LION DAY

P.C-Social Media

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पशु-पक्षियों से काफी प्रेम है। 

अक्सर वो जानवरों के साथ समय बीताते नजर आते हैं। 

कभी अपने घर पर गाय को चारा खिलाते दिखते हैं, तो कभी जंगल में जानवरों के साथ वक्त बिताते नजर आते हैं। 

वर्ल्ड लायन डे के मौके पर पीएम मोदी ने शेरों की कुछ तस्वीर शेयर की है। 

तस्वीरों के साथ उन्होंने एक संदेश भी लिखा है। 

उन्होने लिखा पिछले कुछ वर्षों में शेरो की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जो बहुत अच्छी खबर है।

पीएम मोदी ने  शेर संरक्षण पर काम करने वाले सभी लोगों की सराहना की है। 

बता दें कि पीएम मोदी ने ही एक बार फिर से भारत में चीता को बसाने की कोशिश की है। 

PM मोदी वायनाड  पहुंचे