Image Source: X
Date-30-03-2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी 30 मार्च को नागपुर दौरा किया।
नागपुर दौरे में वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हेडक्वॉर्टर पहुंचे। उनका स्वागत महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया।
नागपुर दौरे में पीएम मोदी ने माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की नई एक्सटेंशन बिल्डिंग की आधारशिला रखी।
इस मौके पर उनके साथ सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।
इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित भी किया और देशवासियों को नवरात्रि और गुड़ी पड़वा की बधाई दी।
इसके बाद पीएम मोदी ने आरएसएस के संस्थापकों डॉ.हेडगेवार और गोलवलकर व डॉ.अंबेडकर को याद किया।
पीएम मोदी के नागपुर आगमन पर सीएम फडणवीस ने उन्हें एक स्वयंसेवक और प्रचारक कहा।
नागपुर दौरे में सीएम फडणवीस के साथ पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई नेता मौजूद थे।