पीएम मोदी ने की नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' से मुलाकात

Photo - ANI

पीएम मोदी बोले- रिश्तों को हिमालय जितनी ऊंचाई देने के लिए काम करते रहेंगे।  

Photo - ANI

मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच साझेदारी को ‘सुपर हिट' बनाया जाएगा।  

Photo - ANI

व्यापार और ऊर्जा सहित कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए सात समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए।

Photo - ANI

भारत के रुपईडीहा और नेपाल के नेपालगंज में एकीकृत जांच चौकियों का डिजिटल उद्घाटन किया।

Photo - ANI

बिहार के बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड के लिए रेलगाड़ी को भी हरी झंडी दिखाई।

Photo - ANI

 नेपाल पांच भारतीय राज्यों के साथ 1,850 किलोमीटर से अधिक सीमा साझा करता है।

Photo - ANI

 साल 1950 की भारत-नेपाल शांति और मैत्री संधि दोनों देशों के बीच विशेष संबंधों का आधार है।

Photo - ANI