‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के 50 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के सिलसिले में  PM मोदी आज कर्नाटक के चामराजनगर पहुंचे हैं।

Source : @narendramodi

जहां उन्होंने एलिफेंट व्हिस्पर्स डॉक्यूमेंट्री के लिए ऑस्कर जीतने वाली एलिफेंट से मुलाकात की। 

Source : @narendramodi

इस दौरान वो हाथी को गन्ना खिलाते हुए नजर आए। 

Source : @narendramodi

PM ने 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के मुख्य सितारों बोमन-बेली कपल से भी मुलाकात की

Source : @narendramodi

उन्होंने कहा कि व्हिस्पर्स डॉक्यूमेंट्री प्रकृति और प्राणियों के बीच अद्भुत संबंधों की हमारी विरासत को भी दर्शाती है। 

Source : @narendramodi

उन्होंने यह आग्रह भी किया कि हमारे आदिवासी समाज के जीवन और परंपरा से कुछ लें।

Source : @narendramodi

PM मोदी ने कर्नाटक के बांदीपुर बाघ अभयारण्य में जंगल ‘सफारी’ का भी लुफ्त उठाया। 

Source : @narendramodi