जानिए एक परिवार के कितने लोग PM Kisan Yojana का लाभ उठा सकते हैं?

राज्यों से लेकर केंद्र सरकार तक कई तरह की योजनाएं चला रही हैं, इसी में से एक है प्रधानमंत्री किसान योजना।

Photo: istock

15 किस्तों का लाभ ले चुके लाभार्थियों के बैंक खाते में इस बार 16वीं किस्त आनी है।

Photo: istock

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 16वीं किस्त फरवरी-मार्च में जारी हो सकती है।

Photo: istock

हालांकि, इस बारे में अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Photo: istock

अगर लाभ की बात करें तो पीएम किसान योजना के तहत एक परिवार का केवल एक ही सदस्य जुड़कर इसका लाभ उठा सकता है।

Photo: istock

इसलिए, किसी भी परिवार में पति-पत्नी में से केवल एक ही इस योजना का लाभ ले सकता है, दोनों नहीं।

Photo: istock

वहीं, अगर एक ही परिवार से एक से अधिक व्यक्ति जैसे पति-पत्नी दोनों आवेदन करते हैं तो आवेदन रद्द हो सकता है।

Photo: istock

नियमों के तहत ऐसा करना वर्जित है, इसलिए आवेदन के समय इस बात का ध्यान रखें।

Photo: istock

वहीं, अगर आपने e-KYC नहीं कराया है तो आपकी किस्त अटक सकती है।

Photo: istock

अगर आपने जमीन का सत्यापन नहीं कराया है तो भी आप किस्त से वंचित रह सकते हैं।

Photo: istock

अगर आपके आवेदन पत्र में कोई गलती है, बैंक खाता नंबर गलत है, तो भी आपकी किस्त अटक सकती है।

Photo: istock