बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा जाती है

बुधवार का व्रत करने से धन-धान्य में कमी नहीं होगी, और हमेशा व्यापार में वृद्धि होगी 

कब से शुरू करें बुधवार व्रत

ज्योतिष के अनुसार अगर आप बुधवार व्रत को शुरू करना चाहते हैं, तो शुक्ल पक्ष यानी अमावस निकल जाने के बाद जो भी पहला बुधवार आए उस दिन से आप व्रत की शुरुआत कर सकते हैं. 

बुधवार व्रत में क्या खाना चाहिए

इस व्रत पर एक समय खाना चाहिए इसमें दही, हरी मूंग दाल का हलवा या फिर हरी वस्तु से बनी चीजों का सेवन कर सकते हैं व्रत के दौरान आप दूध, फल आदि का सेवन भी कर सकते हैं

बुधवार व्रत पूजा विधि

इस दिन सुबह जल्दी उठकर घर की सफाई और स्नान आदि करके घर के ईशान कोण में मुंह करके भगवान गणेश और बुध देव की पूजा करें.

भगवान गणेश को क्या भोग लगाए 

भगवान गणेश को आप हलवा, बेसन के लड्डू या पंजीरी का भोग लगा सकते हैं

गणेशजी को प्रसन्न कैसे करें 

गणेश जी को दूर्वा बहुत पसंद है ऐसे में दूर्वा घास गणपति बाप्पा के चरणों में अर्पित करने से आपके जीवन में आ रही परेशानियां खत्म होने लगेगी। 

गणेश जी के मंत्र

दुर्वा करान्सह रितान मृतन्मंगल प्रदान। आनीतांस्तव पूजार्थ गृहाण परमेश्वर।। ॐ एकदन्ताय विद्महे। वक्रतुंडाय धीमहि। तन्नो बुद्धि प्रचोदयात।।