समर वेकेशन के लिए चुनें मिनी थाईलैंड, बजट में होगी ट्रिप

Written By: Preeti Sharma

Source: Freepik

अक्सर गर्मियों में किसी ठंडी या पहाड़ों वाली जगह लोग सैर करना पसंद करते हैं। जिसमें कुछ जगह बहुत ही कॉमन है जहां हर कोई जाता है।

घूमने की जगह

मनाली, नैनीताल, शिमला जैसी जगहों पर इस वजह से काफी भीड़ देखी जा सकती है। छुट्टियों में लोग अक्सर यहां आते हैं।

प्रसिद्ध जगह

लेकिन आज हम आपको भारत के मिनी थाईलैंड के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां के शानदार नजारे और शांत वातावरण आपको मोहित कर देगा।

समर वेकेशन

गर्मियों की छुट्टी में कुछ हटके और अलग ट्रैवल एक्सपीरियंस चाहते हैं तो मिनी थाईलैंड के बारे में सोच सकते हैं।

मिनी थाईलैंड

हिमाचल प्रदेश के जीभी में मिनी थाईलैंड बसा हुआ है। यह जगह आपको जन्नत से कम नहीं लगेगी। गर्मियों में बैक पैक करके यहां जा सकते हैं।

कहां है जगह

दरअसल यहां पर एक ऐसी जगह है जहां नदी पर दो चट्टानें हैं जो बिल्कुल थाईलैंड की तरह दिखती हैं। जो बहुत ही खूबसूरत लगता है।

सुंदरता

हिमाचल की इस जगह को लोग मिनी थाईलैंड के नाम जानते हैं। यहां का पानी एकदम क्रिस्टल क्लियर है जिसे देखकर आप खुश हो जाएंगे।

क्रिस्टल क्लियर पानी

जीभी में आप सेरोलसर झील, जालोरी पास, जीभी वाटरफॉल आदि जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यह जगह नेचुरल ब्यूटी का खजाना है।

कहां जाएं घूमने