Mathura के पास इन जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान

Image Source: Freepik

Date-24-03-2025

दिल्ली एनसीआर से मथुरा की दूरी बस कुछ ही घंटों की है। जिसे भगवान कृष्ण की जन्मभूमि भी कहा जाता है।

भगवान कृष्ण की नगरी

मथुरा घूमने जा रहे हैं तो आसपास की जगहों को भी एक्सप्लोर किया जा सकता है।

घूमने की जगह

मथुरा से सिर्फ 40 किमी दूर स्थित भरतपुर घूमने का प्लान बनाया जा सकता है।

भरतपुर

राजस्थान में मौजूद भरतपुर कपल्स के घूमने के लिए काफी शानदार जगह है।

कपल्स 

मथुरा से करीब 57 किमी की दूरी पर स्थित मथुरा रोमांटिक जगहों की लिस्ट में शामिल है।

आगरा

यहां पर आप ताजमहल के अलावा भी कई अन्य जगहों को घूम सकते हैं।

अन्य जगह

राजस्थान का धौलपुर लाल रंग के सैंड स्टोन के लिए भारत में प्रसिद्ध है।

धौलपुर

कपल्स के लिए यह बहुत ही रोमांटिक जगह साबित हो सकती है। यहां शेरगढ़ फोर्ट, तालाब ए शाही, धौलपुर पैलेस आदि जगह जा सकते हैं।

रोमांटिक जगह

किस भाषा में कमेंट्री सुनना पसंद करते हैं MS Dhoni, जानें