By - Preeti Sharma Image Source: Freepik

फरवरी में दिल्ली के पास इन हिल स्टेशन पर बनाएं घूमने का प्लान

फरवरी साल का वो महीना है जहां दिन में धूप और रात में हल्की ठंड रहती है। ऐसे में घूमने का मजा आता है।

फरवरी में घूमें

वीकेंड पर दिल्ली के पास मौजूद हिल स्टेशन को परिवार के साथ विजिट कर सकते हैं।

दिल्ली के पास हिल स्टेसन

दिल्ली से कुछ ही दूरी पर बसा ऋषिकेश घूमने के लिए बेहतरीन हिल स्टेशन है।

ऋषिकेश

यह दिल्ली से करीब 286 किमी दूर है जहां आप परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती कर सकते हैं।

परवाणू

उत्तराखंड में मौजूद यह जगह दिल्ली से सिर्फ 257 किमी दूर है। यह बहुत ही खूबसूरत है।

लैंसडाउन

मसूरी उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत जगह है। यहां फरवरी में घूमने का प्लान जरूर करें।  यह बजट में भी रहेगा।

मसूरी

सर्दियों में बर्फबारी का मजा लेने के लिए इस हिल स्टेशन को विजिट किया जा सकता है।

औली

हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत हिल स्टेशन मनाली फरवरी के महीने में घूमने के लिए बेस्ट जगह है।

मनाली

गोवा के पास इन खूबसूरत हिल स्टेशन के करें दीदार